
बिड़ला ओपन माइंड्स ग्रुप का बिहार में खुला पहला आवासीय विद्यालय
पटना- 04 फरवरी। बिड़ला आपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, नौबतपुर,पटना में सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों का मुफ्त रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। यहाँ विश्वस्तरीय सुविधाओं तथा उत्कृष्ट शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा उत्तम शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में लैग्वेज लैब,मैथ्स लैब,साइन्स लैब्स,कम्प्यूटर लैब्स,स्विमिंग पूल,लाइब्रेरी,वाई-फाई सुविधा के साथ-साथ खेल-कूद का मैदान है।
विद्यालय के निदेशक ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को एक उच्चस्तरीय विद्यालय एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त विद्यालय में नामांकन करा कर नये साल में अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
नामांकन संबंधी विशेष जानकारी हेतु विद्यालय के वेबसाईट www.birlaopemindsnaubatpur.com पर लाॅग इन करें या 9262990933/9262990934 पर सम्पर्क करें



