
बिहार से भ्रष्ट सरकार को हटाने का वक्त आ गया है: तेजस्वी
सहरसा- 04 नवंबर। बिहार में निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को बदलने का समय आ गया है। अब नया और बेहतर बिहार बनाने के लिए महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में 06 नवंबर को अपना बहुमूल्य मत दें।राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र के सौर बाजार प्रखंड स्थित पुरानी हाईस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इसके साथ ही हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी,महिलाओं के खाते में प्रति माह 2500 रुपये,200 यूनिट बिजली मुफ्त,वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपये मासिक और सभी सरकारी कार्यालयों को भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि माता-बहनों के सम्मान में यह योजना बिहार के भविष्य को मजबूत करेगी।सिर्फ तीन मिनट के संबोधन में तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा“ 06 नवंबर को ईवीएम मशीन में करनी छाप पर बटन दबाकर महागठबंधन प्रत्याशी ई.आईपी. गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
सभा के अंत में तेजस्वी यादव ने प्रत्याशी ई. आईपी. गुप्ता को माला पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दीं और जनता से एकजुट होकर समर्थन की अपील की।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. ताहिर तथा मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष सतीश साह ने किया।



