बिहार में कक्षा एक से 12वीं तक की किताबें उपलब्ध होंगी ऑनलाइन

पटना- 25 मार्च। राज्य के सरकारी विद्यालयों की कक्षा एक से 12वीं तक की किताबों पर अब क्यूआर कोड रहेगा। इसे स्कैन कर स्टूडेंट ऑनलाइन किसी चैप्टर को पढ़ सकते हैं। बिहार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने सभी विषयों में क्यूआर कोड को पहले और द्वितीय पृष्ठ पर डाला है। नए सत्र में ये किताबें बच्चों को मिल जाएगी। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

किताब के साथ उसके पीडीएफ को मोबाइल में भी बच्चे पढ़ सकते हैं। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर से “दीक्षा” ऐप डाउनलोड करना होगा। उसी ऐप के जरिए क्यूआर कोड को डाउनलोड कर पढ़ा जा सकता है।

सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली किताबों की छपाई कर ली गई है। इस बार एक अप्रैल से सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में किताबों का वितरण शुरू हो जाएगा। राज्यभर के लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों के बीच किताबें वितरित की जानी हैं। आठवीं तक की किताबों में लर्निंग आउटकम डाला गया है। इससे क्लास में जो भी चैप्टर पढ़ाए जाएंगे, वह बच्चों को कितना समझ में आया है, इसका पता चलेगा।

उल्लेखनीय है कि एससीईआरटी (एससीईआरटी) ने नई शिक्षा नीति के तहत किताबों का पाठ्यक्रम तैयार किया है। अभी कक्षा एक से तीसरी तक की किताबें नई शिक्षा नीति के आधार पर बनाई गई है। डिजिटल फॉर्म में सभी किताबों को ई-लॉट्स से जोड़ा गया है। ई-लॉट्स मतलब ई-लाइब्रेरी टीचर्स एंड स्टूडेंट्स। एक से 12वीं तक की सभी किताबें ई-लॉट्स से जुड़ी हैं। अब ई-लॉट्स से स्कूली बच्चे भी जुड़ें, इसके लिए किताबों पर क्यूआर कोड दिया गया है। इसे स्कैन कर छात्र ई-लॉट्स से जुड़ सकते हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!