
बिहार को बर्बाद करने वाली ताकतों से जा मिले हैं बिहार के सीएम: उपेंद्र कुशवाहा
बेतिया- 28 फरवरी। बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित भितिहरवा आश्रम से विरासत बचाओं नमन यात्रा का शुभारम्भ करते हुए मंगलवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पुरानी विरासतों को बचाने की जिम्मेवारी बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सौंपी थी लेकिन वे फिर से उन्हीं ताकतों के साथ हो लिए हैं जिन ताकतों से जिम्मेवारी छीनकर जनता ने उन्हें सौंपी थी।
कुशवाहा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बापू, कर्पूरी ठाकुर सहित अन्य महा पुरुषों के उपदेश से जो विरासत हमलोगों को मिली थी वह आज बिहार में खतरे में है। इन्हें बचाने की जरुरत है। इन्हीं विरासतों को बचाने के लिए आज इस यात्रा की शुरुआत की गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पूजनीय है। सम्राट अशोक के समय से ही यह दुनिया में पूजनीय रही है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शिक्षण व्यवस्था खत्म हो चुकी है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और आपराधिक घटनाएं दिन व दिन बढ़ती जा रही है। राज्य में शराबबंदी कानून बेअसर है। सरकार ने शराब पर पाबंदी तो लगा दी लेकिन शराब हर जगह मिल रही है। नीतीश उन ताकतों से जा मिले हैं जिन ताकतों ने बिहार को 2005 से पहले बर्बाद कर दी थी ।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा उनके लिए समापन यात्रा बनती जा रही है। इस सरकार की पूर्णांहुति का समय आ गया है। हमने नीतीश को सचेत करने का प्रयास किया था लेकिन वे सचेत नहीं हुए। सभा की अध्यक्षता रालोजद नेता शैलेश गुप्ता ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन वाल्मीकिनगर के पूर्व उम्मीदवार सुरेंद्र कुशवाहा ने की।



