
बिहार के शिक्षा मंत्री पहुंचे मधुबनी, स्कुली बच्चों के तैयार भोजन का लिया जायजा, कहा- बच्चे को गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर पहुंचाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
मधुबनी- 22 सितंबर। शिक्षा विभाग द्वारा आवंटित स्कूलों के सभी बच्चे को गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर हर हाल में पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गुरुवार को शिक्षा अधिकारियों की बैठक के बाद देर शाम में अपने प्रभार के जिले अररिया जाने के दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पीएम पोषण योजना के तहत केंद्रीकृत रसोईघर सर्वाडीह के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। इन्होंने डीईओ संजय कुमार को नियमित इस केंद्रीकृत रसोईघर के निरीक्षण करने और हर स्कूलों में बच्चों को नियमित रुप से निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन मिल रहा है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया। कहा गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे पौष्टिकता के मामले में कमजोर नहीं पड़े इसके लिए भोजन योजना संचालित है। डीईओ संजय कुमार ने इसदौरान जिले में संचालित इन योजनाओं की पूरी जानकारी दी। इन्होंने बताया कि जिले में वर्त्तमान में 104 विद्यालयों के लगभग 19 हजार बच्चों को प्रतिदिन विभाग से निर्धारित एकता शक्ति फाउंडेशन के द्वारा तैयार भोजना परोसा जा रहा है। अन्य स्कूलों में विद्यालय शिक्षा समिति की मॉनिटरिंग में भोजना बच्चों को मिल रह है। इन्होंने काम करने वाली एजेंसी के प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह, शशिभूषण यादव, रामबाबू यादव, पप्पु यादव और अन्य से इतने बड़े पैमाने पर एक साथ भोजन बनाये जाने के दौरान साफ सफाई के लिए किये जाने वाले उपाए पर जानकारी ली। मंत्री ने खुद स्टोर रूम, भोजन रखे जाने वाले कक्ष, भोजन तैयार करने वाले हॉल और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। तथा स्वच्छता के प्रावधान के शतप्रतिशत अनुपालन का आदेश दिया। वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भोजन बनाने वाली महिलाओं से भोजन तैयार करने की प्रक्रिया और इसमें प्रयोग किए जाने वाले सामानों की जानकारी ली। शिक्षा मंत्री के निरीक्षण के क्रममें महिलाएं चना को साफ कर रही थी। मंत्री ने महिलाओं से प्रतिदिन यहां पर काम पर आने या कभी कभार आने के सवाल पर महिलाओं ने बताया कि उनकी टीम प्रतिदिन यहां आती है। तथा ससमय भोजन बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले अनाज को साफ करती है। महिलाओं ने शिक्षा मंत्री को बताया कि यहां पर घर जैसा भोजन तैयार करने की कोशिश प्रतिदिन होती है। इधर षिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी मधुबनी जिले के रहिका,राजनगर एवं पंडौल सहित शहरी क्षेत्र के कुल 104 स्कूलों में तैयार भोजन परोसा जा रहा है। शहरी क्षेत्र के सभी स्कूल इससे जुड़े हैं। परंतू प्रखंड के कुछ स्कूलों को ही प्रथम फेज में जोड़ा गया है। विभाग इन प्रक्रियाओं के लगभग दो साल होने के बाद इसके विस्तार पर विमर्श कर रहा है। विभाग के अनुसार शीघ्र ही रहिका, पंडौल व राजनगर प्रखंड के सभी स्कूलों में इस केंद्रीकृत रसोईघर से ही भोजना पहुंचाने का काम किया जायेगा।