बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा: CM नीतीश

पटना- 04 सितंबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण जिला के मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत मढ़ौरा थाना के पीछे स्थित खेल मैदान में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। जुलाई, 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गयी। फरवरी, 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता आदि की घोषणा की गयी है। केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 से देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया। इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में हुआ, जो गौरव की बात है। इन सब कामों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सारण जिले में विकास के कई कार्य किए गए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज के नये भवन बनाये गये हैं। महिला आईटीआई एवं सभी अनुमंडलों में आईटीआई की स्थापना की गयी है। जीएनएम संस्थान एवं पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना की गयी है। सारण जिले में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय एवं एक अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराया गया है। सारण जिले में पुलों एवं पथों का निर्माण कराया गया है जिसमें आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर वीर कुंवर सिंह सेतु का निर्माण, दीघा-सोनपुर के बीच गंगा नदी जेपी सेतु का निर्माण आदि अनेक काम कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छपरा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु छपरा बाईपास का निर्माण कार्य जारी है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा का विकास तथा कटावरोधी कार्य कराया गया है, वहां हम समय-समय पर जाते रहते हैं। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य कराये गये हैं। यहां अनेक ग्रामीण पथों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। 4 विद्युत संयंत्र और 8 कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है। पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली का जीर्णोद्धार कराया गया है, इससे किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हुयी है। प्रगति यात्रा के दौरान सारण जिले के विकास कार्यों को आकर देखा। इसी संबंध में आज कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। हमलोगों ने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, हर घर शौचालय, हर घर तक बिजली, हर घर तक पक्की गली एवं नाली का निर्माण आदि का काम कराया। वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देना तय किया गया। वर्तमान तक युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी एवं 39 लाख रोजगार दे दिया गया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव से पहले ही 50 लाख से अधिक लोगों को नौकरी एवं रोजगार दे दिया जायेगा। हमलोगों ने अब तय किया है कि अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी / रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार का बजट लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2005-06 में नयी सरकार बनने के समय राज्य का बजट पहले से ही मात्र 28 हजार करोड़ रुपये था जिसे वर्ष 2006-07 में बढ़ाकर 34 हजार करोड़ रुपये किया गया और यह लगातार बढ़ते-बढ़ते अब 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।कार्यकर्ता संवाद में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!