
बिहार के तर्ज पर पूरे देश में जातीय गणना होनी चाहिएः समीर महासेठ
मधुबनी- 03 अक्टुबर। बिहार सरकार ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर दिया है, जो सूबे के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें सोमवार की देर शाम घोघरडीहा स्थित सत्यनारायण शिक्षक सेवा सदन संघ भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सूबे के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कही। उन्होंने कहा कि जातीय गणना कराने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है। जिसके लिए सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा योद्धा लालू प्रसाद यादव,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बधाई के पात्र है। कहा कि बिहार के तर्ज पर पूरे देश में जातीय गणना होनी चाहिए जिससे आवादी के अनुपात में सभी जाति और वर्गों को हिस्सेदारी मिल सके। मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश ने मंत्री को संघ की ओर से एक ज्ञापन सौपकर बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग किया। संघ भवन परिसर में शिक्षक नेता जयप्रकाश ने मंत्री श्री महासेठ को पाग दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने मंत्री से घोघरडीहा नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव से सैकड़ो एकड़ भूमि जलप्लावित रहने की तरफ ध्यान आकृष्ठ कराते हुए समस्या समाधान के लिए सकारात्मक पहल का आग्रह किया।