बेगूसराय- 06 मई। बिहार के बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान शुक्रवार को डूबे सभी पांच युवकों के शव शनिवार को निकाल लिए गए। विष्णुपुर आहोक के जिस घर में बेटी की डोली उठने की तैयारी हो रही थी, वहां से एक साथ पांच बेटों के अर्थी उठाने की तैयारी की जा रही है।
शुक्रवार को दो युवकों स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार एवं कुलदीप कुमार के शव मिले जबकि शनिवार को मुंगेर निवासी उत्कर्ष कुमार, मधेपुरा निवासी आकाश कुमार उर्फ ऋषभ कुमार एवं मुंगेर शास्त्रीनगर निवासी प्रिंस कुमार के शव एसडीआरएफ की टीम ने काफी कोशिश के बाद घटनास्थल से थोड़ी दूर पर निकाल लिया।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की रात विष्णुपुर आहोक निवासी दिनेश सिंह की पुत्री की शादी खगड़िया में होनी थी। शादी को लेकर परिवार और रिश्तेदार शादी की तैयारी में व्यस्त थे। इसी बीच दिनेश सिंह का भतीजा चचेरे भाई, एक फुफेरा भाई एवं दो मौसेरे भाईयों सहित नौ लड़कों के साथ एक वाहन से आहोक पुल के समीप बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने चला गया।
स्नान करने वाले युवाओं को नदी की गहराई का पता नहीं था और जोश में सभी नदी के बीच में चले गए। गहरी खाई में आने से एक युवक डूबने लगा तो उसको बचाने के चक्कर में छह युवक डूब गए। इस दौरान एक युवक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। उसके शोर करने पर नदी किनारे पशु चरा रहे कीर्तिटोल आहोक घाट निवासी अनिरुद्ध यादव ने लाठी का सहारा देकर एक युवक को डूबने से बचा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों एवं ग्रामीणों की भीड़ लग गई। प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों ने शुक्रवार से ही उनकी तलाश शुरू कर दी थी। फिलहाल, परिवार से जुड़े पांच युवकों की एक साथ हुई मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है। शव की बरामदगी खगड़िया जिले की सीमा से होने के कारण सभी युवकों का शव पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
