पटना- 27 अप्रैल। बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई गुरुवार तड़के चार बजे कर दी गई। उनकी रिहाई पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार गैर संवैधानिक काम कर रही है।
भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधियों को पकड़ना और छोड़ना न्यायालय का काम है। जंगलराज का माहौल बनान वालों को छोड़ा जा रहा है। आनंद मोहन की रिहाई पर डीएम जी कृष्णैया की बेटी पद्मा ने नाराजगी जताई है।उन्होंने हैदराबाद में कहा कि बिहार सरकार को अपने इस फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए। सरकार ने एक गलत उदाहरण पेश किया है। ये सिर्फ एक परिवार के साथ अन्याय नहीं है, बल्कि देश के साथ अन्याय है। उनकी बेटी ने रिहाई के खिलाफ अपील करने की भी बात कही है।
दलित संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने पटना हाईकोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई को लेकर जनहित याचिका दाखिल की है। संगठन ने कहा कि सरकार ने अपराधियों को बचाने के लिए कानून में बदलाव कर गलत काम किया है।आईएएस एसोसिएशन ने भी आनंद की रिहाई पर विरोध जताया है। एसोसिएशन का कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे।
आंध्र प्रदेश के आईएएस एसोसिएशन ने बिहार सरकार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है।
