बिहार ईंट निर्माता संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मधुबनी में आयोजित, मौके पर बोले प्रदेश अध्यक्ष मुरारी, कहा-सरकार जीएसटी और कोयला में बढ़ोतरी कर ईंट से जुड़े व्यवसायी और उद्योग में लगे मजदूरों को बेरोजगार बनाना चाहती है

मधुबनी- 29 जून। झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के अड़रियासंग्राम स्थित मिथिला हाट के बैंक्वेट हाल में बिहार ईंट निर्माता संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुई। प्रदेश अध्यक्ष मुरारी कुमार मन्नू की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में सरकार द्वारा अघोषित लाल ईंट पर प्रतिबंध लगाने पर संघ के लोगों ने नाराजगी जताई। सम्मेलन में 12 प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करने का निर्णय लिया गया। जीएसटी और कोयला में बढ़ोतरी को लेकर ईंट निर्माता संघ के सदस्यों द्वारा चर्चा किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मुरारी ने कहा कि सरकार लाल ईंट को सरकारी योजना में इस्तेमाल करने में अघोषित रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिससे ईंट भट्ठा निर्माता को काफी नुकसान हो रहा है। इस पर संज्ञान लेकर सरकार को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर मजदूरों का पलायन रोकना चाहती है, वहीं दूसरी ओर बेवजह जीएसटी और कोयला में बढ़ोतरी कर ईंट से जुड़े व्यवसायी और इस उद्योग में लगे मजदूरों से बेरोजगार बनाना चाहती है। सरकार पूर्व की तरह जीएसटी और कोयला उपलब्ध नहीं कराती है,तो मजबूरन इस उद्योग को बंद करना पड़ेगा। उद्योग बंद होने से हजारों परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में एक प्रतिशत जीएसटी लिया जाता था जिसे सरकार ने बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार ही इस उद्योग को बंद कराना चाहती है। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे विभिन्न जिले के ईंट उद्योग से जुड़े व्यवसायियों ने कहा कि लगभग 250 से अधिक ईंट उद्योग बंद हो गया है। राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य मोती कुमार धिरासारिया ने कहा कि सरकार दिन प्रतिदिन नये-नये कानून लगाकर इस उद्योग को पूरी तरह से चोपट करना चाहती है। अगर सरकार अपने नये नियम से पीछे नही हटती है तो मजबूरन अगले सीजन से जिले के सभी ईंट उद्योग को बंद करना मजबूरी हो जाएगी। सम्मेलन में आय व्यय,इसी के मुद्दे पर पुनर्विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख, लाल ईंट के प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय, 15 जनवरी से ईंट भट्ठे की फुकाई,कोल के बकाये राशि पर विचार,माइनिंग बकाये पर सूद जुर्माना की माफी, ट्रैक्टर टेलर सात टन, गंगा गाद,चुनावी साल में ईंट निर्माता के हित साधने हेतु प्रयास, जी एस टी आदि का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मुरारी कुमार मन्नू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोती कुमार धीरासारिया के अलावे मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष संत सिंह, पटना जिलाध्यक्ष श्याम नंदन शर्मा,बेतिया जिलाध्यक्ष विनय कुमार पांडे, दीपू कुमार ठाकुर,जगदंबा ईंट उद्योग नवानी के संचालक अड़रियासंग्राम निवासी गौतम झा अप्पू, मुजफ्फरपुर के कुंदन सिंह,गोविंद झा,महेश कुमार महतो,लाल बाबू, विश्वंभर ठाकुर, सतीश कुमार झा,शिव कुमार,सारदा नंद झा, गौरीशंकर महतो,मिक्कू जी,कैलाश राजपाल सहित दर्जनों ईंट भट्ठा मालिक मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार ईंट निर्माता संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मधुबनी में आयोजित, मौके पर बोले प्रदेश अध्यक्ष मुरारी, कहा-सरकार जीएसटी और कोयला में बढ़ोतरी कर ईंट से जुड़े व्यवसायी और उद्योग में लगे मजदूरों को बेरोजगार बनाना चाहती है

Rashifal

error: Content is protected !!