
मधुबनी। बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी बाजार में स्वर्ण व्यवसायी गौरी शंकर ठाकुर की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पचास दिनों बाद दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद सांसद एवं विधायक सहित कई नेताओं ने जन आंदोलन किया था। हत्या मामले का शूटर पुलिस पकड़ से अभी भी बाहर है। पीड़ित के द्वारा आत्मदाह करने की धमकी भी दी गई। तब भी पुलिस को अपराधियों को गिरफ्तार करने में इतने दिन लग गए। जिससे लोगों में कई प्रकार की शंका उत्पन्न हो रही थी। वहीं पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा था। बुधवार को बिस्फी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या में संलिप्त समस्तीपुर जिला के सिंगिया गांव निवासी चितरंजन गिरी एवं दरभंगा जिला के मनीगाछी गांव निवासी आनंद किशोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया है। वही घटना में उपयोग किए जाने वाले बाईक भी बरामद कर लिया गया है। पहले भी एक अपराधी राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शूटर का कार्य करने वाले अपराधी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसकी पहचान पुलिस ने कर लिया है। उन्होने बताया कि यह अपराधी जिले के कई कांडों में शामिल है। अपराधियों का मन सिर्फ गहना लूटना था। परंतू गोली चल जाने के कारण स्वर्ण व्यवसाई की हत्या हो गई। पुरे गिरफ्तारी मामले में बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार,नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार,तकनीकी सेल के सुरेश कुमार आदि शामिल थे। इन सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार,एसआई सुरेश चैधरी,रविंदर चैधरी सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।



