
क्राइम
बाथरूम में हिडन कैमरा से युवतियों का वीडियो बनाने वाला आरोपित गिरफ्तार
कांकेर- 21 नवम्बर। जिले के सिट कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत आरोपित युगल कश्यप के द्वारा बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकार युवतियों का नहाते समय का वीडियो तैयार करता था और फिर उसे देखता था। युवतियों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने बात बाहर नहीं जाने का आग्रह किया। वहीं बेइज्जती के डर से युवतियों ने भी चुप्पी साध ली। युवतियों को डर भी है कि कहीं वीडियो वारयल न हो जाए। काफी सोचने के बाद सभी युवतियां 19 नवंबर को शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना उपरांत आरोपित युगल कश्यप को गिरफ्तार कर रविवार को जेल दाखिल कर दिया गया है। आरोपित मकान मालिक का दामाद है।



