
बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने पहुंचे मंत्री भजन लाल जाटव
धौलपुर 6 अगस्त : सावन का महीना लगते ही प्रकृति ने अपना क़हर ढाना शुरू कर दिया है राजस्थान के विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार बन गए हैं जिसकी वजह से प्रदेश वासियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है राजस्थान के पूर्वी जिले धौलपुर में भी बारिश के कारण हाल बेहाल हो गया
धौलपुर जिला प्रभारी गृह राज्य मंत्री श्रीमान भजन लाल जाटव बाढ़ पीड़ितों के दुख दर्द को बांटने उनकी समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए तुरंत प्रभाव से धौलपुर पहुंचे स्थानीय लोगों से बारिश के कारण हो रही समस्याओं का जायजा लिया संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों के लिए निर्देशित भी किया

आम जन जीवन की समस्याओं को देखकर मंत्री भजन लाल जाटव हुए भावुक लोगों की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निपटारे का आश्वासन दिया और आम जनजीवन में हो रही बारिश के कारण समस्याओं पर प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा
मंत्री भजन लाल जाटव की इसी कार्य शीलता के कारण प्रदेश में उनकी फैन फॉलोइंग में तीव्र गति से इजाफा हो रहा है लोगों में उनके प्रति उत्साह नजर आता है धौलपुर जिले में हजारों की तादाद में लोग जमा होने लगे जैसे लोगों को पता चला कि माननीय मंत्री भजन लाल जाटव धौलपुर दौरे पर हैं अपनी समस्याएं लेकर के लोग लगातार उनसे मिल रहे हैं



