
राजस्थान के जयपुर में सास ने बांग्लादेशी नाबालिग बहू का करवाया गैंगरेप, पीड़िता ने अजमेर में दर्ज करायी FIR
अजमेर- 11 अप्रेल। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बांग्लादेशी लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अजमेर के क्लॉक टावर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपने सास व ननद पर गलत काम कराने के आरोप लगाए है।
क्लाक टावर पुलिस ने अनुसार पीड़िता की उम्र 15-16 साल है। रिपोर्ट में बताया कि वह ढाका बांग्लादेश की रहने वाली है। मुम्बई होते हुए वह पंद्रह दिन पहले जयपुर पहुंची थी। यहां उसकी सास ने उसे जबरन गलत काम करने के लिए दूसरे मर्दों के साथ भेजा। ऐसा वह हर रोज करने लगी। किसी तरह वह उनके चंगुल से भाग कर अजमेर आई है, जहां उसे लोगों ने पकड़कर क्लाकटावर थाने पहुंचाया। पुलिस ने जीरो नम्बर की एफआईआर दर्ज कर पीडिता को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर जयपुर के वैशाली नगर पुलिस थाने को भेजी है जहां पीड़िता ने उसके साथ गैंग रेप होने की जानकारी दी थी। पुलिस आगे जांच कर रही है।



