बेतिया- 07 जनवरी। पश्चिम चंपारण जिला के लौरिया मुख्य पथ में जयमंगलापुर गांव के नजदीक शनिवार को फायरिंग रेंज मोतिहारी जा रहे जवानों से भरी बस व ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गयी। इसमें एसएसबी के बस चालक समेत छह जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
हालांकि टक्कर के बाद अन्य जवानों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। धराया ट्रक चालक शेखपुरा जिला का सौरभ कुमार है। वहीं घायलों में एसएसबी 44 वी वाहिनी का बस चालक बालदेव यादव, जीडी लालबाबू यादव, देवेन्द्र कुमार तिवारी, सांगे गोम्बु, राम सिंह व मुकेश कुमार शामिल है। सभी घायालों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।
एसएसबी के इंसपेक्टर वृजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि घायल जवानों का इलाज चल रहा है सभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि सभी जवान लौरिया मुख्य मार्ग होते हुए मोतिहारी जा रह थे। इसी बीच लौरिया की ओर से आ रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि अगर चालक ने सुझबूझ से काम नही लिया होता तो काई बड़ी घटना घट सकती थी। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए धराए ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।