मधुबनी- 05 अप्रैल। शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है। विकसित समाज के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षित समाज निर्माण में अपना अहम रौल निभा रहे मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत के ईजरा गांव निवासी नफीस अख्तर अपने गांव में रहमान स्टेडी सेन्टर वर्ष 2019 से खुलकर बच्चों की जिंदगी संवार रहे हैं। इस वर्ष 2023 के मैट्रिक परीक्षा में स्टेडी सेन्टर ईजरा के कुल- 25 छात्र एवं छात्राऐं शामिल हुए थे। जिसमें 14 बच्चों ने प्रथम स्थान एवं 11 बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रहमान स्टेडी सेन्टर के साथ-साथ अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है। मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को रहमान स्टेडी सेन्टर के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर ईजरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आकिल हुसैन, अजीमूर रहमान, मास्टर कफिलूर रहमान गुलाब,मौलाना शाहिद हुसैन,मोफीजूर रहमान,मो. शकील, मौलाना खालिद हुसैन, मो.नजीर,मौलाना नासिर शबिली, मो.हिरा,फहीम अख्तर आदि मौजुद थे। पुरस्कार वितरण समारोह में रहमान स्टेडी सेन्टर के डायरेक्टर इंजीनियर नफीस अख्तर ने बताया कि कूल 25 बच्चों में 14 बच्चों ने प्रथम एवं 11 बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिसमें प्रथम स्थान में फरहा, उम्मे अदिबा और उम्मे सादिया ने बेहतर अंक प्राप्त किया है। जिससे रहमान स्टेडी सेन्टर खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि मेरी कोशिश है कि इस वर्ष से और बेहतर रिजल्ट आने वाले वर्ष में दे सकुं। जिसको लेकर रहमान स्टेडी सेन्टर की पूरी टीम बच्चों को बेहतर तौर पर तैयार करने में अभी से ही जुट गयी है।