बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी

कोलकाता- 08 अप्रैल। पश्चिम बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के खिलाफ उनकी चाची और तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला ठाकुर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। ममता बाला ने आरोप लगाया है कि शांतनु जबरन उस मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें उनके समुदाय की कुलमाता मानी जाने वाली शांतनु की दादी वीणापाणि देवी पांच साल पहले अपनी अंतिम सांस तक वहां रहीं। वीणापाणि देवी को लोग प्रेम से ‘बोड़ो मां’ कहते थे। केंद्रीय पोत, पत्तन परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा कि ममता बाला ठाकुर ने खुद उस मकान पर जबरन कब्जा किया है जबकि मैं उसका कानूनी वारिस हूं।

गायघाट के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ममता बाला ठाकुर की शिकायत के आधार पर जबरन घर में घुसने सहित विभिन्न धाराओं के तहत शांतनु ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल के मतुआ बहुल ठाकुर नगर इलाके में रविवार रात उस समय नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब दोनों नेताओं के समर्थक उस मकान पर कब्जा करने के लिए आमने-सामने आ गए जिसमें पांच साल पहले अपनी मौत तक वीणापाणि देवी रहती थीं। तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक यह घटना तब हुई जब शांतनु ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ कथित तौर पर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की जिसमें अभी ममता बाला रहती हैं। शांतनु, वीणापाणि देवी के पोते हैं जबकि ममता बाला ठाकुर उनकी पुत्रवधू हैं। ठाकुरनगर, उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत आता है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!