कोलकाता- 26 मई। पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( ज्वाइंट एंट्रेंस) के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। परीक्षा के 26 दिनों के अंदर परिणाम घोषित किए गए हैं। इसमें मोहम्मद साहिल पूरे राज्य में अव्वल आए हैं। उसके बाद सोहन दास दूसरे और सारा मुखर्जी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
परिणामों के मुताबिक सौहार्द दंडपाठ चौथे, अयन गोस्वामी पांचवें अरित्र दत्त छठे, किंतन साहा सातवें, साग्निक नंदी आठवें, रिक्तिम कुंडू नौवें और श्रीराज चंद्र ने दसवां स्थान हासिल किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने पहले ही बता दिया था कि शुक्रवार को ज्वाइंट एंटरेंस परीीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उसी के मुताबिक अपराह्न 3:30 बजे रिजल्ट घोषित किए गए हैं। शाम 4:00 बजे से परीक्षार्थी अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे।