
बिहार
फुलपरास व खुटौना की मतगणना के लिए लगाए गए 660 कर्मी
मधुबनी/बिहार। पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अवसर पर मधुबनी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं॰)-सह-जिला पदाधिकारी अमित कुमार एवं सामान्य प्रेक्षक, पंचायत चुनाव, फुलपरास तथा खुटौना के अध्यक्षता में तृतीय चरण के पंचायत चुनाव हेतु मतगणना कर्मियों कि प्रतिनियुक्ति रेंडोमाइजेशन के माध्यम से टेबलवार की गई। जिसमें दोनों प्रखण्डों से कुल-180 टेबल पर 660 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई। इस दौरान नोडल पदाधिकारी, कार्मिक प्रबंधन कोषांग-सह-सदर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्रीमती निधि कुमारी,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पं॰)-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आलोक नंदन सिंह आदि मौजुद थे।



