फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस फिल्म का नया गाना ‘रात अकेली थी’ रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक गाने ने हर किसी का ध्यान खींचा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान श्रीराम राघवन ने संभाली है। पहले ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए फिल्म का एक रोमांटिक ट्रैक ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज किया गया है।
‘मेरी क्रिसमस’ के निर्माताओं ने एक रोमांटिक ट्रैक ‘रात अकेली थी’ रिलीज किया है। इस गाने में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस गाने में कैटरीना और विजय की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों का ध्यान खींच रही है। इस गाने में उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। ‘रात अकेली थी’ गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। इस गाने के बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं।
फिल्म ‘अंधाधुन’ के बाद श्रीराम राघवन फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के जरिए दर्शकों के सामने आएंगे। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में कैटरीना और विजय के साथ-साथ अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी और तमिल दो भाषाओं में शूट किया गया है।