
फिल्म ”गुलमोहर” का ट्रेलर हुआ जारी
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बहुप्रतीक्षित फिल्म गुलमोहर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। पद्म भूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 12 साल बाद ”गुलमोहर” से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री मनोज बाजपेयी की मां के किरदार में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म का एक बेहद खूबसूरत पोस्टर दो दिन पहले ही रिलीज किया गया था।
दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी ”गुलमोहर” बत्रा परिवार के 34 साल पुराने घर में रहने के आखिरी चार दिनों की कहानी है, जब वे एक नए शहर में जाते हैं। फिल्म में मनोज बाजपेयी और अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, और सिमरन ने भूमिकाएं निभाई है। राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और राहुल चित्तेला व अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित फिल्म गुलमोहर दिल को छू लेने वाले पारिवारिक ड्रामा की अद्भुत कहानी है।



