
फिर चीन जाने से अरुणाचली खिलाड़ियों को रोका गया
इटानगर-22 सितंबर। एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को चीन में जाने में बाधा दिया गया। अरुणाचल के खिलाड़ी चीन में होने वाले एशियाई खेलों भाग लेने जा रहे थे। भारत के तीन वुशु खिलाड़ियों न्येमान वांग्सू, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु को चीन में प्रवेश से वंचित कर दिया गया, क्योंकि वे अरुणाचल प्रदेश से हैं।
पूरे देश से कुल 13 खिलाड़ियों के चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए देश से चुना गया था, जिसमें 10 लोग आज चीन के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन तीन अरुणाचली वुशु खिलाड़ियों को मौजूदा एशियाई खेलों के लिए चीन की यात्रा करने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में ही रोक दिया गाया।
इस अवसर पर बोलते हुए अरुणाचल ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बमांग तागो ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, चीन को खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए था। हमें पहले से ही संदेह था ऐसा कुछ हो सकता है, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
उन्होंने ने कहा कि भारत सरकार इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है और हमने इस मामले में हस्तक्षेप के लिए देश के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य को भी लिखा है।



