
ताज़ा ख़बरें
फल वितरण कर मनाया गुरू पूर्णिमा दिवस – पंकज कुमार
दिनांक 25 जुलाई 2021 मोनू सिंह होडलिया(संवाददाता):भारत का एक ऐसा पर्व है जो दुनिया भर में भारत की गुरु परंपरा और गुरु को देवताओं के समकक्ष और उनसे भी श्रेष्ठ स्थान देने के महत्व को दर्शाता है।गुरु पूर्णिमा के दिन सभी लोग अपने-अपने गुरुओं और मेंटर के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनकी पूजा करते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। इस दिन गुरु के प्रति आभार व्यक्त करने और उनसे आशीर्वाद लेना बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस अवसर पर गुरु का आशीर्वाद और उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो इस विधि से गुरु की पूजा करें।इस शुभ अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन भरतपुर द्वारा शहर अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में विजय नगर कॉलोनी में फल वितरण किए गए जिनमें बच्चू सिंह,बदन सिंह, भरतो, लाल सिंह, कल्लो आदि साथियों के सहयोग से आयोजित किया गया।