गोरखपुर- 22 जुलाई। सीधे-साधे और भोले-भाले लोगों को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर विदेश भेजने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान पवन सिंह पुत्र कौशल किशोर सिंह, निवासी नन्दानगर गोकुलपुरम टीवी अस्पताल के पास थाना कैण्ट के रूप मे हुई है। बताया जा रहा है कि यह बिहार प्रांत के सिवान के करहनु जीरादेई का स्थाई निवासी है। इसकी गिरफ्तारी शुक्रवार को सिंघडिया चौराहे से कैन्ट पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर लोगों को विदेश भेजने का नाम पर ठगी करने वाले आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, और 506 के तहत जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि पवन सिंह ने वर्ष 2020 में सिंघड़िया में 22 लाख रुपये की लूट की गयी थी। इस मामले मे वह गैंगेस्टर व लूट का अभियुक्त है और जमानत पर बाहर था।
इंस्पेक्टर कैंट शशि भूषण राय ने बताया कि अभियुक्त बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। वही के 04 लोगो को यह प्रलोभन देकर विदेश भेजने और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का आरोपी है। पवन सिंह पर रुपये 02 लाख 48 हजार के ठगी का आरोप है।