
सहरसा– 05 नवम्बर। सहरसा जिले के सलखुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बख्तियारपुर थाना पुलिस के सहयोग से आर्म्स एक्ट के फरारी नामजद अभियुक्त को सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-03 आजाद नगर गंज स्थित एक घर से भारी मात्रा में हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार अभियुक्त गोरदह गांव निवासी पेशे से शिक्षक विनोद कुमार है।एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने शुक्रवार को बख्तियारपुर थाना में प्रेसवार्ता
बताया की आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर छापेमारी की गई। इसके घर से एक पिस्टल,दो देशी कट्टा,दो मैगजीन,155 कारतूस व दो मोबाईल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की आगामी पंचायत चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण भयमुक्त माहौल में मतदान सम्पन्न कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। इसी कड़ी में सभी थाने की पुलिस को फरारी वारंटियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए निर्देश दिया गया है। सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार एवं सलखुआ थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार की एक टीम गठित कर अभियुक्त के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।



