
प्रशांत किशोर का दो विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज, निर्वाची पदाधिकारी ने उन्हें नोटिस भेज 3 दिन के अंदर पक्ष रखने का दिया निर्देश
रोहतास- 28 अक्टूबर। रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के निवासी जन सुराज पार्टी सूत्रधार प्रशांत किशोर का दो विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में नाम दर्ज है। इसे गंभीरता से लेते करगहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अशोक प्रसाद ने उन्हें नोटिस भेज तीन दिन के अंदर पक्ष रखने का निर्देश दिया है। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है।
जसुपा नेता को भेजे नोटिस में निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है कि प्रशांत किशोर का नाम पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के संत हेलेन स्कूल बी. रानी शंकरी लेन मतदान केंद्र के मतदाता सूची में भी दर्ज है। वहीं करगहर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोनार स्थित मतदान केंद्र संख्या 367 के मतदाता सूची के क्रम संख्या 621 पर अंकित है।
मतदाता पहचान पत्र संख्या आइयूआइ 3123718 है। दो जगह नाम दर्ज रहना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 के अनुसार एक अधिक से निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को रजिस्ट्रीकृत नहीं किया जाएगा। इसलिए एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में नाम अंकित होने के संबंध में तीन दिन के अंदर अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करने को कहा है l



