
प्रधानमंत्री ने असम पुलिस का मोबाइल एप ‘असम कॉप’ लॉन्च किया
गुवाहाटी- 14 अप्रैल। गौहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम पुलिस के मोबाइल आधारित एप्लिकेशन ‘असम कॉप’ को लॉन्च किया। इसके जरिए वाहनों का रजिस्ट्रेशन विवरण और किसी भी एफआईआर का पता लगाया जा सकेगा।
गौहाटी हाई कोर्ट का गठन 1948 में हुआ था। गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के सभागार में शुक्रवार को गौहाटी हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली का समापन समारोह आयोजित किया। इस मौके पर गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ऋषिकेश राय, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू भी मौजूद थे।
गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मेहता ने स्वागत भाषण में देश की न्यायिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री रिजिजू, असम के मुख्यमंत्री डॉ. सरमा तथा अरुणाचल के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने न्यायिक व्यवस्था को उन्नत बनाने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। समारोह में न्यायाधीश ऋषिकेश राय, किरण रिजिजू, डॉ. सरमा ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।