
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाऐंः विधायक
मधुबनी- 24 अप्रैल। भरतीय जनता पार्टी जयनगर नगर एवं ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक प्रखंड कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष किशुनदेव सहनी की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष अमरेश झा के संचालन में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा निर्धारित 30 अप्रैल को मन की बात का 100 वां एपीसोड खजौली विधानसभा क्षेत्र के करीब सौ बुथों पर करना है। जिसकी तैयारी को लेकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया जा रहा है। विधायक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा है। कार्यक्रम के सफल हेतु विचार विमर्श किया गया। तथा जयनगर ग्रमीण एवं नगर मंडल के सभी पंचायतों के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्थान सुरेका अतिथि भवन परिसर में मन की बात कार्यक्रम में विधायक अरूण शंकर प्रसाद भाग लेगें। पूर्व जिला महामंत्री हरिश्चंद्र शर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रमिला पूर्वे,उद्धव कुंवर,नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता,अरविंद तिवारी,राजेश गुप्ता,रमेश झा,नागेश्वर सिंह,आनन्द पूर्वे,धीरेंद्र झा,नीलेश सिंह,राम कुमार सिंह,गोपाल सिंह,मोती लाल यादव,सुरेश प्रसाद गीता प्रसाद,विष्णु देव सिंह,अमित अमन,सुमित राउत,विवेक सिंह,राजीव यादव, सोनी चोधरी, हीरा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।



