मधुबनी- 10 नवंबर। रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आगामी 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स का निर्माण होने जा रहा है। जिसकी भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसके अलावा इस भूमि पूजन में कई मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देने का कार्य करने जा रहे है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मिथिला के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बिहार के अंदर एक एम्स पहले निर्माण हो चुका है। तथा दूसरा एम्स मिथिला क्षेत्र के दरभंगा में होने जा रहा है। एम्स का निर्माण 1700 करोड़ रुपए की लागत से होगा। एम्स निर्माण हो जाने से अब लोगों को इलाज में सहूलियत होगी। एम्स के अंदर स्वस्थ्स्य से संबंधित तमाम प्रकार की सुविधा रहेगी। गरीब गुरबा को जरा भी परेशानी नहीं होगी। मिथिला के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। मौके पर सांसद अशोक यादव,जिलाध्यक्ष शंकर झा,मेयर अरुण राय,मनोज कुमार मुन्ना,बद्री राय के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।