प्रतिदिन 18-18 घंटे जन सेवा में बिताते :- भजन लाल जाटव
08/08/2021Last Updated: 08/08/2021
0 1 minute read
8 अगस्त 2021 :वैर भरतपुर राजस्थान की राजनीति में गहमागहमी का माहौल है इसी गहमागहमी के बीच प्रदेश के जनप्रतिनिधि बस अपने पद को बचाने के लिए लगे हुए हैं जिधर देखो उधर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं जोर शोरों से हो रही हैं मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा होगा भी या नहीं होगा इस बात का अंदाजा केवल राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही बता सकते हैं उनके अलावा इस बात का पता किसी को नहीं है किसका पद जाएगा किसका नहीं यह सब एक पहेली जैसा हो गया है !
इस राजनीतिक माहौल के बीच विधानसभा वैर से विधायक और राजस्थान गृह राज्य मंत्री भजन लाल जाटव भरतपुर के विकास पुरुष के रूप में उभर कर आए हैं जिन्हें मंत्रिमंडल विस्तार से शायद कोई लेना देना नहीं है वह केवल प्रदेश की जनता की सेवा में इतने मग्न है कि 24 घंटे में से 18 घंटे लगभग राज्य की सेवा में बिताते हैं प्रातः काल होते ही राज्य की जनता की सेवा करते करते दिन कब बीत जाता है इसका अंदाजा शायद माननीय मंत्री भजन लाल जाटव जी को हो ही नहीं पाता
सुबह से शाम तक जनसुनवाई जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस विभागीय कार्यों में मग्न मंत्री जी को शायद खुद के बारे में सोचने समझने का समय नहीं मिलता
मंत्री भजन लाल जाटव की कार्यशैली को देखकर लोग प्रदेश स्तर पर यही अंदाजा लगा रहे हैं कि यदि इस तरीके से सभी मंत्री और विधायक और जनप्रतिनिधि लगातार पांच साल काम कर ले तो शायद राजस्थान की विकास की दर देश में सर्वाधिक हो इनके काम के प्रति समर्पण कर्तव्य निष्ठा के लोग मुरीद हो गए हैं
वैर विधानसभा स्तर पर जो समस्याएं वर्षों से स्थाई रूप ले चुकी थी उन सब का समाधान विधायक से मंत्री बनते ही भजन लाल जाटव ने चुटकियों में कर दिखाया और भरतपुर विकास पुरुष के रूप में अपनी पहचान बना चुके मंत्री भजन लाल जाटव आज प्रदेश स्तर पर अग्रणी नेताओं में शुमार होते नजर आ रहे हैं और प्रदेश स्तर पर जन जन के चहेते बनते जा रहे हैं