
क्राइम
पेड़ पर फंदा बना रिश्ते में भाई-बहन ने किया सुसाइड
जालोर- 30 जून। बागरा थाना क्षेत्र के कलापुरा गांव की सरहद पर रिश्ते में भाई-बहन ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों एक ही गांव में रहते थे। दोनों के शव पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलने पर बागरा थानाधिकारी मोहन लाल गर्ग भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार कलापुरा निवासी झाड़ियां कुमारी (19) पुत्री ठम्मा राम और कलापुरा निवासी सुरेश कुमार (19) पुत्र अका राम रिश्ते में मौसेरे भाई बहन थे, जिन्होंने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवाकर जालोर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी है।



