पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों ने खोला मोर्चाः 13 और 14 सितंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

जयपुर-09 सितंबर। राजस्थान में पेट्रोल -डीजल पर बढ़े वेट के खिलाफ अब पेट्रोल पंप संचालक लाभबंद हो गए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 13 और 14 सितंबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक 7 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया है। इसके बाद भी अगर सरकार ने वेट कम नहीं किया तो पेट्रोल पंप संचालक 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान सरकार देश में सबसे ज्यादा वेट वसूल रही है। इसका नुकसान पेट्रोल पंप संचालकों के साथ आम जनता को भी उठाना पड़ रहा है। साथ ही पिछले लंबे समय से वह शांतिप्रिय तरीके से वेट कम करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान सरकार उनकी तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है । इसलिए मजबूरन उन्हे मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। जिसकी शुरुआत 13-14 सितंबर से कर दी जाएगी। शुरुआती चरण में वह 2 दिन 13 और 14 सितम्बर को सांकेतिक तौर पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। इस दौरान ना तो पेट्रोल बेचा जाएगा और ना ही पेट्रोल और डीजल खरीदा जाएगा। अगर इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करती है तो 15 सितंबर से प्रदेशभर के पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसको लेकर उन्होंने सरकार के अधिकारियों से लेकर पुलिस प्रशासन तक सभी को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!