
पूर्व सेना प्रमुख जनरल केएस थिमैय्या के सम्मान में डाक टिकट जारी
कोलकाता- 04 फरवरी। थल सेना के पूर्वी कमान ने शनिवार को भूतपूर्व सेना प्रमुख जनरल केएस थिमैय्या, पद्म भूषण के देश के लिए विशिष्ट सेवा की याद व उनके सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया। कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्वी आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने कोलकाता में डाक विभाग और सेना डाक सेवा कोर द्वारा जारी इस डाक टिकट का अनावरण किया और फर्स्ट डे कवर पर हस्ताक्षर किए। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, चार और आठ कुमाऊं रेजिमेंट के वर्तमान और पूर्व कमांडिंग अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इसे जारी किया गया।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने भारतीय सेना व देश के लिए जनरल थिमैय्या के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।
कलिता ने कहा कि थिमैय्या मजबूत इरादे वाले एक कुशल सैनिक नेता थे, जो सेना के मूल सिद्धांतों और आदर्शों का पालन करते हुए सबसे आग रहकर सेना का नेतृत्व करने में विश्वास करते थे। हम सभी उनकी वीरता की कहानियों, किस्से और सैन्य पराक्रम की गाथाओं को सुनते हुए बड़े हुए हैं। जनरल थिमैय्या ने मई 1957 से मई 1961 तक सेना प्रमुख के रूप में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। जनरल थिमैय्या का व्यक्तित्व व हर एक सिद्धांत हम सभी के लिए अनुकरणीय है। राष्ट्र के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।