
बिहार
पूर्व विधायक के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने से राजद मधुबनी में होगी मजबुतः अंबर
मधुबनी- 04 फरवरी। राजद के जिलाध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक रामशीष यादव को मनोनित किए जाने पर राजद बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर ने बधाई दी है। उन्होने कहा कि रामशीष यादव के आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव अब उनके नेतृत्व में होगा, तो सभी सीटों पर राजद का कब्जा तय है। यह हम सबके लिए गौरव और हर्ष का विषय है कि राजद ने अपनी महान परंपरा का निर्वहन करते हुए एक सामान्य जीवन जीने वाले समाजवादी कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन शुरू करने वाले जमीन से जुड़े जनमानस के नेता रामशीष यादव को पार्टी के मधुबनी जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।



