मधुबनी- 19 सितंबर। वर्ष-2022 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में डायल-112 को एक्टिव किया था। तब सरकार की ओर से कहा गया की, डायल 112 की टीम विधि व्यवस्था संधारण के लिए सूचित जगह पर त्वरित ढंग से पहुँच कर शांति व्यवस्था कायम करेगी और संबंधित थाने की पुलिस को सहयोग करेगी, लेकिन, मधुबनी के बेनीपट्टी अनुमंडल के थानों में एक्टिव डायल 112 की टीम विधि व्यवस्था संधारण की जगह विधि व्यवस्था को बिगाड़ने में लगी है, जो थाना के पुलिस के साथ पब्लिक के लिए सिरदर्द बन गयी है। बुधवार की सुबह जहां साहरघाट थाना की डायल 112 की पुलिस जहां नियम के विरुद्ध बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में बिना किसी कॉल के बसैठ पहुँच गयी और वापसी के दौरान बसैठ के युवक राहुल कुमार झा को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। हालांकि, एसपी ने एक सहायक अवर निरीक्षक को निलंबित कर डीएसपी से पूरी रिपोर्ट मांग की है। वहीं, गत डेढ़ माह पूर्व बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी थाना क्षेत्र में डायल 112 की पुलिस टीम ने स्थानीय एक व्यक्ति को पीट दिया था। उस मामले में भी काफी हो-हंगामा हुआ। जिसे एसएचओ हरलाखी ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शांत कराया था। वहीं, अब बिस्फी के पतौना थाना के डायल 112 की टीम के पुलिस के द्वारा एक स्कूली छात्र को पिटाई कर दी। जिसके बाद स्कूली छात्रों ने आगजनी कर नारेबाजी की। जिसकी सूचना मिलते ही पतौना थाना के एसएचओ मौके पर पहुँच कर उग्र छात्रों से वार्ता कर उक्त पुलिस पर कार्रवाई का भरोसा देकर बच्चों को समझाया। आम लोगों की माने तो पुलिस हालिया दिनों में बेलगाम हो गयी है। अधिकांश जगहों पर पुलिस की मनमानी दिख रही है। लोगों की माने तो ऐसी स्थिति न तो पब्लिक के लिए सही है, न ही पुलिस विभाग के लिए। अब देखना होगा की, पुलिस के आलाधिकारी लगातार हो रही घटनाओं के बाद क्या एक्शन लेते है।