पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल के साथ हुआ दुर्व्यवहार धक्का देकर गिराया मंच से
04/08/2021Last Updated: 04/08/2021
0 2 minutes read
4 अगस्त :पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे केजरीवाल के साथ हुआ दुर्व्यवहार ,धक्का देकर गिराया मंच से
बुधवार 4 अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कैंट इलाके में पहुंचे वहां पर स्थित लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ धक्का-मुक्की की
दिल्ली में रविवार को 9 साल की बच्ची की संदिग्ध तरीके से मौत की खबर सामने आई . बच्चे की मौत की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है बच्चे का पूरा परिवार अभी तक सदमे में है इसीलिए मुख्यमंत्री केजरीवाल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए वहां पहुंचे इस दौरान लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, उसके बाद जब वह मंच पर पहुंचे तो वहां भी लोगों ने उनके साथ गलत व्यवहार किया जिसकी वजह से केजरीवाल को वहां से जाना पड़ा लेकिन उन्होंने परिवार वालों को कहा कि वह उनके साथ हैं और परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता का भी ऐलान किया
केजरीवाल ने की आर्थिक सहायता
अरविंद केजरीवाल ने पीड़ा पीड़िता के परिवार को 10 लाख की राशि देने का ऐलान किया और कहा कि इस मामले के लिए बड़े वकील को लगाया जाएगा और इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट के हाथों में सौंपी ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके उसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भी कहा कि देश में कानून व्यवस्था को सख्त करने के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए हम उनके साथ हैं
पीड़िता के परिवार ने बताया कि वह 9 साल की बच्ची वाटर कूलर से पानी भरने के लिए गई थी उसी दौरान बच्ची के साथ यह हादसा हुआ जिस इलाके में यह हादसा हुआ वह कांग्रेस पार्टी के पार्षद का इलाका है पीड़िता के परिवार ने बताया कि बच्ची के साथ रेप हुआ और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया
राहुल गांधी भी पहुंचे पीड़िता के परिवार से मिलने
राहुल गांधी भी पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे उन्होंने परिवार को सांत्वना दी , राहुल ने कहा कि वह इस मामले को सांसद तक भी लेकर जाएंगेराहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाता हम यूं ही डटे रहेंगे इस मामले की छानबीन की जा रही है , इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है