
ताज़ा ख़बरेंभारत
पीड़ित परिवारों से मिलने गांव अलीपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा
भरतपुर 28 जुलाई (मोनू सिंह होडलिया ):नदबई भरतपुर गांव अलीपुर से सहभोज में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से जाटव समाज के 3 लोगों की असामयिक मृत्यु होने एवं तमाम घायल परिवारों के घर सांत्वना देने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा एवं प्रदेश प्रभारी हरि सिंह तेंगुरिया खेम करण तोली पूर्व जिला प्रमुख जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जिला प्रभारीमोती सिंह पार्षद चरण लाल दुवेश विशंभर राठी जगन सिंह आदि बसपा टीम।