
पीएम आवास योजना को लेकर इजरा पंचायत में आमसभा आयोजित, मुखिया जाहिदा ने कहा-आवास योजना को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में करें सहयोग
मधुबनी- 03 जनवरी। रहिका प्रखंड क्षेत्र के इजरा पंचायत भवन पर सोमवार को मुखिया जाहिदा खातुन की अध्यक्षता में पीएम आवास योजना को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा में पर्यवेक्षक सरोज कुमार ने आवास योजना से संबंधित जानकारी दी।
जबकि मुखिया जाहिदा खातुन ने पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि आवास योजना में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में सहयोग करेंगे। ताकि आवास योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली राशि शतप्रतिशत पहुंच सके। प्रकाशित आवास योजना की सूची में जिन लाभार्थी का नाम आया है,उनसे भी अपील है कि कोई भी आवास दिलाने के नाम पर राशि की मांग करता है उसकी सूचना मुखिया को दें। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों को यकीन दिलाती हुं कि जिन परिवार का नाम आवास योजना में आया है उन्हें हरहाल में योजना का लाभ मिलेगा। इस लिए भ्रष्टाचार को दुर करने में भागीदार बने और इजरा पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं।

मौके पर पुर्व मुखिया मोफिजूर रहमान,पंचायत सचिव प्रमोद कुमार चोधरी,आवास सहायक शम्भु पंडित,रोजगार सेवक बिनोद कुमार,वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पासवान,फखरुल इस्लाम मुन्ना,योगेन्द्र महतो,मो अब्दुल्लाह,जगरत सहनी,तनवीर आलम,उमेश भंडारी,अकबर नदाफ,बिनोद साह,सुरेंद्र चोधरी,हाजी मन्नान,फाकीर मतीन प्रवेज,मो जुनैद,मो मुमताज,मो तौकीर,जियाउर रहमान,मो सलाहुद्दीन,राम सुन्दर महतो,मो मोही,मो अफान, गंगा महतो,फजलू रहमान,मो आकीब हुसैन,मो जाहिद,हेलाल अख्तर,दुगेष महतो सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत वासी उपस्थित थे।



