
पाकिस्तान में हिन्दू मंदिर प्रबंधन समिति के गठन पर इमरान सरकार का जताया आभार
चंडीगढ़-04 जनवरी। हिन्दू वेलफेयर बोर्ड के चेयरमेन महंत रविकांत मुनि ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान में पाकिस्तान हिन्दू मंदिर प्रबंधन समिति के गठन पर वहां की इमरान सरकार का आभार जताया है। मुनि ने भारत में हिन्दू मंदिर एक्ट के तहत देवालय देवस्थान प्रबन्धन समितियां गठित करने के साथ श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर की तर्ज पर दोनो देशों के वीजा नियमो को शिथिल कर हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा को सुगम करने की मांग की है।
बोर्ड चेयरमेन मुनि ने कहा कि वह लंबे समय से देश के हिन्दू मन्दिरों के उत्थान के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तर्ज पर देवालय देवस्थान प्रबंधन समिति की मांग कर रहे हैं। 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं। वह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी,पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा,आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर भी यह मांग कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक किसी ने भी इस मांग पर गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि कुछ प्रदेश सरकारों ने जरूर इस पर ध्यान दिया, मगर वह दबाव में झुक गईं। उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तान को हम दुश्मन मानते हैं, उसने हिन्दू धर्मस्थलों की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब,जम्मू-कश्मीर आदि कई राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं। पंजाब में फौरन चन्नी सरकार को हिन्दू मन्दिर एक्ट के तहत देवालय देवस्थान प्रबन्धन समिति का गठन करना चाहिए।



