मधुबनी- 07 फरवरी। जेई मेन परीक्षा का परिणाम जारी होते ही टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में खुशियों की लहर दौड़ गई। कॉलेज में पदस्थापित वरीय व्याख्याता ललन कुमार का पुत्र प्रभात कुमार ने 99.55 प्रतिशत नम्बर लाकर अपने माता-पिता सहित पूरे समाज का नाम रौशन कर दिया। प्रभात कुमार घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के वरीय व्याख्याता ललन कुमार का पुत्र है। प्रभात अपने माता-पिता के सानिध्य में रहकर घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रहा था। तथा पहली बार में ही देश की प्रतिष्ठित परीक्षा जेई मेन में 99.55 प्रतिशत मार्क लाकर अपने माता पिता का शिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
प्रभात कुमार मूल रूप से दरभंगा जिला अंतर्गत मनीगाछी प्रखंड के चक वसावन गांव का निवासी है। वर्तमान में उसके पिता घोघरडीहा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वरीय व्याख्याता के पद पर पदस्थापित है, वही माता फूल कुमारी एक कुशल गृहणी है। पुत्र के सफलता पर माता पिता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस सफलता का श्रेय उसके कड़ी मेहनत को देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार, व्याख्याता डॉ शिवदत्त कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ अंजनी कुमार त्रिवेदी, बैजू बावरा एवं मो. सनाउल्लाह ने प्रभात कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता पिता को बधाई दी है।