पश्चिम बंगाल में 2030 तक 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी रिलायंस: मुकेश अंबानी

कोलकाता/नई दिल्ली- 05 फरवरी। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने बुधवार को इस दशक के अंत तक पश्चिम बंगाल में 50 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि इस निवेश से राज्य में एक लाख नौकरियों का सृजन होगा।

मुकेश अंबानी ने यहां 8वें बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) 2025 को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस पश्चिम बंगाल में 2030 तक 50 हजार करोड़ रुपये के नए निवेश करेगी। बंगाल में हमारा निवेश केवल वित्तीय नहीं है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह भावनात्मक निवेश है। बंगाल में निजी क्षेत्र के अग्रणी नियोक्ताओं में से एक के रूप में आज मेरे पास संभावित निवेशकों के लिए एक सिफारिश और एक अपील है, जो आज यहां मौजूद हैं और जो नहीं हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा कि सबसे पहले मैं बंगाल की अधिष्ठात्री देवी मां काली की पूजा करता हूं। बंगाल की पवित्र भूमि के सभी महान बेटों और बेटियों को श्रद्धांजलि देना भी मेरा परम कर्तव्य है। उन्‍होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद से लेकर गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर तक बंकिम चंद्र चटर्जी से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस तक, सत्यजीत रे से लेकर हेमंत मुखर्जी तक, बंगाल ने अध्यात्म, साहित्य, कला, संस्कृति और निश्चित रूप से देशभक्ति के क्षेत्र में महान नेताओं को जन्म दिया है। बंगाल हमेशा से ही पुनर्जागरण की भूमि रहा है। अब बंगाल अर्थव्यवस्था और व्यापार में भी पुनर्जागरण का गवाह बन रहा है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि आमतौर पर माना जाता है कि पश्चिमी राज्य अर्थव्यवस्था और व्यापार में अग्रणी हैं लेकिन यह स्थिति तेजी से बदल रही है। रिलायंस को राज्य में व्यापार करने का एक शानदार अनुभव रहा है। ममता दीदी भारत की सबसे योग्य प्रशासकों में से एक हैं। दीदी के नेतृत्व में, बंगाल में व्यापार समुदाय को रेड-कार्पेट उपचार मिलता है। भरपूर बंगाल आपका स्वागत करता है।

रिलायंस प्रमुख ने कहा कि तो, दोस्तों, बंगाल आइए और बंगाल की विकास कहानी में नए और सुंदर अध्याय लिखिए और मुख्यमंत्री ममता दीदी, एक बार फिर मैं आपको आश्वासन देता हूं कि रिलायंस हमेशा एक विश्वसनीय भागीदार रहेगा। मुकेश अंबानी ने कहा, “भारत को उन्नत विनिर्माण क्षमताओं के साथ एक गहन तकनीक वाले राष्ट्र में बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपरिहार्य है।

उल्‍लेखनीय है कि जियो वर्तमान में भारत में दुनिया का सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है…आज जियो न केवल नंबर एक डिजिटल सेवा प्रदाता है, बल्कि यह दुनिया की नंबर एक डेटा कंपनी भी है…।”

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!