
बिहार
पप्पू यादव चूनाव जीतते ही एक्शन में, रात में पूर्णिया सदर अस्पताल पहुंचे, मरीजों को मिलने वाले सुविधा व व्यवस्था की जानकारी ली और मरीजों से मिले
पूर्णिया- 06 जून। पूर्णिया के नव निर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव चूनाव जीतते ही एक्शन में आ गये हैं। तथा जनता के सेवा में लग गये हैं। वे 05 जून के देर रात्रि सदर अस्पताल पूर्णिया पहुंचे। तथा अस्पताल के सभी वार्डों में घूम घूम कर व्यवस्था की पड़ताल किया। अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के परिजनों से मिले और अस्पताल से क्या सुविधा मिल रही है, उसकी जानकारी लिया। वहीं श्री यादव ने अस्पताल के चिकित्सकों से भी सुविधाओं के संबंध में पूछताछ किया।