झांसी- 06 अक्टूबर। शहर कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पिछले दिनों नई दिल्ली की न्यूज़ क्लिक बेबसाइड के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रवीर पुरुकायसथ जो कि एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, उन पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा उनके कार्यालय में की गई छापेमारी व सामान ज़ब्ती की कार्रवाई व कुछ पत्रकारों की गिरफ़्तारी के विरोध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि स्वतत्र पत्रकारों का उत्पीड़न एवं हनन बंद होना चाहिए, यह सब प्रेस की आज़ादी पर सीधा हमला है और कांग्रेस पार्टी प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला नहीं होने देगी। प्रेस की आज़ादी पर हमला सीधा लोकतंत्र पर हमला है, कांग्रेस पार्टी इसका लगातार विरोध करेगी।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नरेश चंद्र बिलहाटीया, इम्तियाज़ हुसैन, मुकेश अग्रवाल, अरविंद्र बबलू , वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, इदरीस ख़ान, सुरेंद्र सक्सेना, शंभु सेन, पूर्व पार्षद सफ़ीक़ मकरानी, अशोक कंसोरिया, मानव श्रीवास्तव, अख़लाक़ मकरानी, पार्वती चौधरी, पवन सिंह, हरी सिंह वर्मा, आफ़क़ मकरानी, अशोक कौशल, राजकुमार फौज़ी, हरिओम श्रीवास, शैलेंद्र वर्मा, हाफ़िज़ शहनवाज़, जसवंत अनुरागी, जीतू राजा, विशाल वर्मा, प्रसांत वर्मा, प्रभुदयाल साहू आदि शामिल रहे।