
कूचबिहार-24 अक्टूबर। कूचबिहार जिले के दिनहाटा दो नम्बर ब्लॉक इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों में मनोरंजन सरकार, उनकी पत्नी सांत्वना और उनका पांच वर्षीय बेटा रॉनी शामिल है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मनोरंजन को शक था कि उसकी पत्नी सांत्वना के किसी युवक के साथ अवैध संबंध हैं। इस बात को लेकर उनके परिवार में अक्सर अशांति होती थी। शनिवार रात भी मनोरंजन के परिवार में अशांति हुई थी।
इसके बाद रविवार को काफी दिन निकल जाने के बाद भी जब मनोरंजन के घर से कोई नहीं निकला तो उसके पड़ोसियों ने काफी देर तक आवाज लगाई। लेकिन इसके बाद भी कोई नहीं निकला। फिर स्थानीय लोगों में मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मनोरंजन की पत्नी और उसके बेटे का शव घर के बीच में पड़ा हुआ था और मनोरंजन पंखे से लटक रहा था। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शवों के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमे मनोरंजन ने अपनी पत्नी और बेटे के हत्या के बाद आत्महत्या की बात लिखी थी। प्राथमिक तौर पर पुलिस का अनुमान है कि अवैध संपर्क के संदेह के कारण ही मनोरंजन ने अपनी पत्नी और बेटे के हत्या कर बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।