पंचायत चुनाव में मतदान से होगा जय बिहार जय-जय बिहार: पद्मश्री शारदा सिन्हा

बेगूसराय। ”मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन” जैसी कालजई फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने के साथ ही बिहार के हर घर में मशहूर बिहार कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा ने लोगों से बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इसके लिए शारदा सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। जारी किया गया वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार शेयर किया जा रहा है। बिहार के हर बच्चों के मुंह पर चर्चित नाम शारदा सिन्हा के इस वीडियो की खूब सराहना हो रही है। जिसमें शारदा सिन्हा ने लोगों से अपने-अपने गांव की शान बढ़ाने के लिए पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने चार लाइन का एक गाना भी शेयर किया है ”मिली जुली करी मतदान, पहीला बार ईवीएम से होता, ईवीएम से होता मतदान भैया, बायोमेट्रिक से करें पहचान..।” शारदा सिन्हा ने कहा है कि पहली बार पंचायत चुनाव में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग बायोमैट्रिक सिस्टम से मतदाता की पहचान एवं ईवीएम से मतदान करवा रहा है। इस तरह के प्रयोग से एक नई दिशा और दशा मिलेगी। पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, आप भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हमारा लक्ष्य है स्वतंत्र, निष्पक्ष भयमुक्त, पारदर्शी, उत्तरदायित्व पूर्ण, एवं सहभागिता के साथ निर्वाचन। अपने मताधिकार का प्रयोग करें और स्वच्छ एवं स्वस्थ प्रदेश का निर्माण करें। बढ़ाएं अपने गांव की शान, बढ़-चढ़कर करें मतदान, इससे होगा जय बिहार जय-जय बिहार। उल्लेखनीय है कि मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग तरह-तरह की गतिविधियों द्वारा जागरूक करता है। इसी कड़ी में बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने चर्चित फिल्म के अलावा छठ गीत एवं विवाह गीत समेत अन्य लोक गीतों की चर्चित गायिका एवं बिहार कोकिला के उपनाम से विभूषित होकर पद्मश्री सम्मान प्राप्त प्रो. शारदा सिन्हा के आवाज का जादू सोशल मीडिया पर बिखेर दिया है। चुनाव के समय मतदान के लिए प्रेरित करने के अलावा अन्य अवसरों पर भी लोगों को जागरूक करती हैं। बेगूसराय की बहू शारदा सिन्हा के आवाज में कुछ ऐसा जादू है कि लोग उनके दशकों पुराने गानों को भी बड़े चाव सेे सुनते हैं। ऐसे में जब छठ का मौसम चल रहा है तो घर-घर शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत बज रहे हैं। इस बीच पंचायत चुनाव में भागीदारी करने के उद्देश्य से प्रेरित किए जानेे वाले वीडियो का महिलाओं पर जबरदस्त्त जादू देखा जा रहा है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!