
7 अगस्त :दिल्ली के नांगल गावं में नौ साल की बच्ची के साथ हुए रेप और ज़िंदा जलाने के मामले पर भीम आर्मी एवं युवा मोर्चा आजाद समाज पार्टी द्वारा भरतपुर में कैंडल मार्च निकालीl

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भरतपुर हीरादास से कुम्हेर गेट चौराहे तक निकाला कैंडल मार्च रिपोर्टर अजीत सिंह द्वारा बताया गया दिल्ली कैंट के नांगला गांव में 9 वर्षीय दलित लड़की का रेप करने के बाद उसकी हत्या व सबको जला दिया गया एवं आरोप है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों को संरक्षण देने की कोशिश कर रही हैl
जिला उपाध्यक्ष अनिल तरोलिया ने कहा कि हाथरस के बाद दिल्ली के नांगला गांव की घटना निंदनीय है लेकिन सरकार इन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई ठोस कानून नहीं बना रही है इस मौके पर तेजपाल वर्मा जी, राजन सिंह जी , नीरज कुमार, नरेंद्र सिंह आजाद अजीत पार एवं अजय बौद्ध, हिन्दुस्तान, आदेश,लोकेश, जीतेन्द्र, अजीत कुमार,डिगम्बर सिंह, आदि मौजूद रहे