
जम्मू-30 अक्टूबर। राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप शनिवार दोपहर बाद बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए,जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार नौशहरा के कलाल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अचानक हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में पांच जवान घायल हो गए। सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो जवानों को ऊधमपुर स्थित सेना के कमान अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया। हालांकि बीच रास्ते में ही दोनों जवान शहीद हो गए। बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद जवानों की पहचान ऋषि कुमार निवासी बेगुसराय बिहार एवं सिपाही मंजीत सिंह निवासी सिरवीवाला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है



