
नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी किसानों के लिए वरदानः DM
मधुबनी- 29 अगस्त। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के द्वारा एक निजी विश्वविद्यालय के कृषि फार्म रामपट्टी में किसान ड्रोन के माध्यम से इफको द्वारा निर्मित नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने किसानों को बताया कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग करने से किसानों को खेतों में उर्वरक की मात्रा कम लगेगी। तथा खेती के लागत में भी कमी आएगी। किसान बंधु नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग करें, जिससे उनके फसल पर तथा खेत में उर्वरक का प्रभाव कम पड़ेगा जिससे पर्यावरण एवं मिट्टी के स्वास्थ्य को कम क्षति होगी। तथा मानव स्वास्थ्य पर भी उर्वरक के दुष्परिणाम नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमारे किसान नैनो उर्वरक का उपयोग करते हैं, तो इससे हमारे खेतों की उर्वराशक्ति बनी रहेगी। किसान खेती की लागत एवं मजदूरों की समस्या से निदान पा सकते हैं। जिला पदाधिकारी ने किसानों को निर्देश दिया कि किसान परंपरागत तकनीक के साथ-साथ अपने खेतों में ड्रोन जैसे नवाचार नई तकनीक को भी समाहित करें, जिससे किसानों का काम आसान तथा कम लागत से खेती हो सके। कार्यक्रम को इफको के राज्य विपणन प्रमुख एस.के. पालीवाल,जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चोधरी, डीडीएम नाबार्ड डॉ. प्रशांत, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) राकेश कुमार राहुल, सहायक निदेशक ( कृषि अभियंत्रण) गौतम कुमार, सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) राम कुमार एवं विश्वविद्यालय से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ-साथ जिले के प्रगतिशील किसान महेश्वर ठाकुर, आशुतोष ठाकुर, राम सुंदर महतो, अवधेश मिश्रा, नन्द कुमार महतो, दिनेश यादव, रामाशीष महतो, रामपट्टी पंचायत के मुखिया अरूण कुमार चोधरी के साथ-साथ सैंकड़ों किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।