
नैनीताल के होटल में लाकर की गई थी मुरादाबाद की महिला की हत्या, बिसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद दूसरा शौहर गिरफ्तार
नैनीताल- 20 अगस्त। नगर में बीती अगस्त को हुए महिला इरम खाम हत्याकांड का तल्लीताल पुलिस ने 20 दिन बाद खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या उससे दुष्कर्म करने के बाद कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पहली पत्नी होते हुए उससे निकाह करने वाले और बाद में अलग रहने वाले शौहर ने ही जहर देकर की थी। अलबत्ता मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का स्पष्ट कारण पता नहीं चला था, लेकिन पुलिस के अनुसार मृतका की बिसरा रिपोर्ट में उसे नैनीताल साथ लेकर आए शौहर द्वारा उसे सामान्ययता सल्फास नाम की कीटनाशक दवा में पाये जाने वाले एल्युमीनियम फॉस्फाइड नाम का जहर देकर किए जाने की पुष्टि हुई है। जहर देने के बाद मृतका द्वारा की गई उल्टी और उसका मोबाइल आरोपित ने छुपा दिया था। पुलिस ने बिसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद मृतका के दूसरे शौहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि गत 1 अगस्त 2023 को पर्यटन नगरी नैनीताल के एक प्रतिष्ठित होटल के कमरे में एक महिला पर्यटक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना तल्लीताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की तो ज्ञात हुआ कि महिला पर्यटक एक अन्य युवक के साथ घटना से एक दिन पूर्व 31 जुलाई से इस होटल में रुकी हुई थी, परंतु युवक मौके से फरार हो गया है।