
नेपाल में भारतीय नागरिक की हत्या के आरोप में दंपति गिरफ्तार
काठमांडू- 04 फरवरी। नेपाल के गुल्मी जिले में एक भारतीय नागरिक की हत्या में शामिल होने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है।
गुल्मी जिले के पुलिस अधीक्षक अर्जुन राणाभट्ट ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि जिले के सत्यवती नगरपालिका निवासी छविलाल और उनकी पत्नी विष्णु अधिकारी ने मिलकर भारतीय नागरिक शेख अलीनाम की हत्या की बात कबूल की है। बयान के क्रम में छविलाल ने पुलिस को बताया कि मादक पदार्थ का सेवन कर अलीनाम कई बार उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता और अश्लील हरकत करने की कोशिश करता, जिसके कारण दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक राणाभट्ट के मुताबिक 26 जनवरी को ही शेख अलीनाम की हत्या कर दी गई थी, लेकिन उसका शव 2 फरवरी को नदी के किनारे से बरामद किया गया। घटना की जांच के बाद 3 फरवरी को शक के आधार पर छविलाल और उसकी पत्नी से पूछताछ शुरू की गई और उनके बयान के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।



